Dear All, Anurag 'Baba' Shah wrote in his status yesterday: "Last comparison of academic marks...now onwards never ever will get a chance to compare and analyse Why I got less or I was not expecting so much marks...end of an era..."
I thought though it appears to be a simple statement but it has deep cocncern and connotation. Anurag's status prompted me to write a small poem for him. As an after thought, this poem is for all of you....I re-present it for all of you here thus...
अनुराग, तुम्हारा ये कम्मेंट पढ़ा और बरबस कुछ खट्टा-मीठा लिखा गया...तुम्हारे लिए... तुम सबके लिए....
की नादान थे हम भी कभी, ये ख़याल अभी रहने दो..
जी भर के जी लो यहाँ, ये दो चार दस, बस, रहने दो!
...इक सदी वो भी थी जब जमात दर जमात बढ़ते थे,
अब तो सिर्फ तुम इंसान की जमात बढ़ने दो!
किताबें पढ़ ली हमने, लो विशारद हो गए,
माँ बाप की हर आस को मगर, ज़िन्दा ज़रूर रहने दो!
सींच सींच इस जग ने, लो बनाया तुम्हे बड़ा वृक्ष है,
वक़्त आ गया भैया, की अब इसे भी तुम कुछ वापस दो!
की नादान थे हम भी कभी, ये ख़याल अभी रहने दो..
जी भर के जी लो यहाँ, ये दो चार दस, बस, रहने दो!
~ सस्नेह, स्वाति 'मैम'~
I thought though it appears to be a simple statement but it has deep cocncern and connotation. Anurag's status prompted me to write a small poem for him. As an after thought, this poem is for all of you....I re-present it for all of you here thus...
अनुराग, तुम्हारा ये कम्मेंट पढ़ा और बरबस कुछ खट्टा-मीठा लिखा गया...तुम्हारे लिए... तुम सबके लिए....
की नादान थे हम भी कभी, ये ख़याल अभी रहने दो..
जी भर के जी लो यहाँ, ये दो चार दस, बस, रहने दो!
...इक सदी वो भी थी जब जमात दर जमात बढ़ते थे,
अब तो सिर्फ तुम इंसान की जमात बढ़ने दो!
किताबें पढ़ ली हमने, लो विशारद हो गए,
माँ बाप की हर आस को मगर, ज़िन्दा ज़रूर रहने दो!
सींच सींच इस जग ने, लो बनाया तुम्हे बड़ा वृक्ष है,
वक़्त आ गया भैया, की अब इसे भी तुम कुछ वापस दो!
की नादान थे हम भी कभी, ये ख़याल अभी रहने दो..
जी भर के जी लो यहाँ, ये दो चार दस, बस, रहने दो!
~ सस्नेह, स्वाति 'मैम'~
जून ३०, २०११
No comments:
Post a Comment