Thursday, September 27, 2012

तेरा अक्स





दिखता होगा प्रेम, आँखों में भी तो,
 

आँखें मूँद कर, जिया जाता ही होगा ना!


हज़ारों कोस दूर पर भी तो,

आसमान में चाँद मुस्काता ही होगा ना


मेरे चेहरे पर देख आज भी तो

तेरा अक्स उतरता ही होगा ना !!


६/९/२०१२

No comments: